The song “Aa_Ii_E Aapako Main Apane Bangale Kii Sair Karaa_Uun” from the movie Joroo Ka Ghulaam is a famous Song, sung by Kishore Kumar. The song is composed by Kalyanji, Anandji with lyrics written by Anand Bakshi.
Movie: | Joroo Ka Ghulaam |
Singer(s): | Kishore Kumar |
Musician(s): | Kalyanji, Anandji |
Lyrics: | Anand Bakshi |
Aa_Ii_E Aapako Main Apane Bangale Kii Sair Karaa_Uun Song Lyrics-Joroo Ka Ghulaam
आईए आपको मैं अपने बंगले की सैर कराऊँ
छोटे से इक परिवार का आपसे मेल कराऊँ
ये मेरा बंगला है और ये मैं हूँ
मैने समझा प्रेम प्यार को इक सावन का झूला
तौबा मेरी तौबा मैं तो शादी करके भूला
हाल हुआ ये मेरा लोगों देखो बन कर दूल्हा
सेज के बदले मेरी क़िस्मत में लिखा है चूल्हा
ये मेरी प्रेम कथा है और ये मैं हूँ
इनकी क्या तारीफ़ करूँ इंसान हैं ये कुछ ऐसे
इनसे मिलिए कौन हैं ये नादान हैं ये कुछ ऐसे
ये मेरे सास-ससुर हैं और ये मैं हूँ
वैसे इस देश में सब कुछ कहने को आज़ादी है
चैन से सोई है वो देखो सामने इक शहज़ादी है
भूल से कर बैठी वह मुझ जैसे कंगाल से शादी
हाँ वह मेरी बीवी है और ये मैं हूँ
आईए आपको मैं …