The song “Aap Saa Ko_Ii Hasiin Dilarubaa\-O\-Dilanashiin” from the movie Chaandi Sonaa is a famous Song, sung by Asha Bhonsle. The song is composed by R D Burman with lyrics written by Majrooh Sultanpuri.
Movie: | Chaandi Sonaa |
Singer(s): | Asha Bhonsle |
Musician(s): | R D Burman |
Lyrics: | Majrooh Sultanpuri |
Aap Saa Ko_Ii Hasiin Dilarubaa\-O\-Dilanashiin Song Lyrics-Chaandi Sonaa
आप सा कोई हसीं
दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं
हमने देखा ही नहीं
मेरी भी ज़िंदगी काँटे से फूल हो
दिल जो ग़रीब का तुमको क़ुबूल हो
आप सा कोई हसीं
दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं
हमने देखा ही नहीं
आप सा कोई हसीं
इन हसीं आँखों से दिल का पयाम लो
एक दीवाने का पहला सलाम लो
दिल दुआएं देगा गिरते को थाम लो
इन हसीं आँखों से दिल का पयाम लो
एक दीवाने का पहला सलाम लो
दिल दुआएं देगा गिरते को थाम लो
क़रीब-ए-आशना इतने क़रीब हो
लगता मुझको कि तुम मेरे हबीब हो
आप सा कोई हसीं
दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं
हमने देखा ही नहीं
आप सा कोई हसीं
मलका-ए–दिल जानां मेरा नाम आज है
हुस्न की सूरत है गुलों का मिज़ाज है
आप के सर भी उलफ़त का ताज है
मलका-ए–दिल जानां मेरा नाम आज है
हुस्न की सूरत है गुलों का मिज़ाज है
आप के सर भी उलफ़त का ताज है
मिट्टी को आपने पहुंचा दिया कहाँ
जैसे उड़े कोई तारों के दर्मियां
आप सा कोई हसीं
दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं
हमने देखा ही नहीं
आप सा कोई हसीं