The song “Ai Jaan\-E\-Wafaa Aisaa Bhii Kyaa” from the movie Chhalia is a famous Song, sung by Mohammad Rafi. The song is composed by R D Burman with lyrics written by Rajinder Krishan.
Movie: | Chhalia |
Singer(s): | Mohammad Rafi |
Musician(s): | R D Burman |
Lyrics: | Rajinder Krishan |
Ai Jaan\-E\-Wafaa Aisaa Bhii Kyaa Song Lyrics-Chhalia
ऐ जान-ए-वफ़ा ऐसा भी क्या
तुम तो ख़फ़ा हमसे हो गए
ऐ जान-ए-वफ़ा ऐसा भी क्या
तुम तो ख़फ़ा हमसे हो गए
ये तुमने कहा था कि हम हैं तुम्हारे
तो हम भी ये समझे कि तुम हो हमारे
फिर हमें किस बात की सज़ा दे रहे हो
ऐ जान-ए-वफ़ा ऐसा भी क्या
तुम तो ख़फ़ा हमसे हो गए
जहाँ प्यार होगा शरारत भी होगी
जहानँ होगी अन्त्पन मोबब्बत भी होगी
झुकी झुकी आँखों से ये पता दे रहे हो
ऐ जान-ए-वफ़ा ऐसा भी क्या
तुम तो ख़फ़ा हमसे हो गए
इधर रह गई या उधर रह गई है
कहीं कुछ कमी सी मगर रह गई है
मेरी वफ़ा क ये क्या सिला दे रहे हो
ऐ जान-ए-वफ़ा ऐसा भी क्या
तुम तो ख़फ़ा हमसे हो गए
ऐ जान-ए-वफ़ा ऐसा भी क्या
तुम तो ख़फ़ा हमसे हो गए