The song “Chhorii Pat Jaa_E (Ek Aankh Maaruun To)” from the movie Tohfaa is a famous Song, sung by Asha Bhonsle. The song is composed by Bappi Lahiri with lyrics written by Indeevar.
Movie: | Tohfaa |
Singer(s): | Asha Bhonsle |
Musician(s): | Bappi Lahiri |
Lyrics: | Indeevar |
Chhorii Pat Jaa_E (Ek Aankh Maaruun To) Song Lyrics-Tohfaa
कि : ( एक आँख मारूँ तो ) -२ परदा हट जाए
दूजी आँख मारूँ कलेजा कट जाए
( दोनों आँखें मारूँ तो ( छोरी पट जाए ) -२ ) -२
आ : भनकस
एक आँख मारूँ तो रस्ता रुक जाए
दूजी आँख मारूँ ज़माना झुक जाए
( दोनों आँखें मारूँ तो ( छोरा पट जाए ) -२ ) -२
कि : हे भनकस
आ : कुछ मीठी कुछ खट्टी बातें हैं अटपटी तेरी अंगूरों के जैसी
कि : नटखटी नटखटी चटपटी चटपटी जवानी मिर्ची के जैसी
आ : होंठों पे मिर्ची जो रख लेगा तू तरसे जो एक बार चख लेगा तू
कि : यौवन पे चलता नहीं क़ाबू शोलों से खेलेंगे मैं और तू
आ : एक आँख मारूँ …
कि : बीज और पानी मिले तो जवानी आ जाए खेतों पे ऐसे
आ : हम तुम मिलेंगे तो मिलते रहेंगे लहराएंगे फ़सलों के जैसे
कि : गन्ने के खेतों में मैं और तू सुनेंगे कोयल की कू कू कू
आ : तू हो मेरे मैं तेरे रू-ब-रू छुप छुप के दोनों करें गुफ़्तगू
कि : एक आँख मारूँ …