The song “Dard Jagaa Ke, Thes Lagaa Ke Chale Gaye Wo Chale Gaye” from the movie Sipahiya is a famous Song, sung by Lata Mangeshkar. The song is composed by C Ramchandra with lyrics written by Ram Murty Chaturvedi.
Movie: | Sipahiya |
Singer(s): | Lata Mangeshkar |
Musician(s): | C Ramchandra |
Lyrics: | Ram Murty Chaturvedi |
Dard Jagaa Ke, Thes Lagaa Ke Chale Gaye Wo Chale Gaye Song Lyrics-Sipahiya
दर्द जगा के, ठेस लगा के
चले गये वो चले गये
नैनों में समा के, मन तड़पा के
चले गये वो चले गये
छलके आँसू तो बह न सके -२
फिर होंठ खुले कुछ कह न सके
वो दिल में रह कर रह न सके
वो रह न सके
क्या प्यार इसी को कहते हैं
जो हमें भुला के चले गये
दर्द जगा के, ठेस लगा के
चले गये वो चले गये
हमने तुमसे ऐतबार किया -२
इस दिल की दुनिया वार दिया
हाय तुमने भी था इकरार किया
झूठे वादे से मन मेरा बालम
बहला के जो चले गये
( दर्द जगा के, ठेस लगा के
चले गये वो चले गये ) -२