The song “Kaun Disaa Men Le Ke Chalaa Re Batohiyaa” from the movie Nadiya Ke Paar is a famous Song, sung by Hemlata. The song is composed by Ravindra Jain with lyrics written by Ravindra Jain.

Movie: Nadiya Ke Paar
Singer(s): Hemlata
Musician(s): Ravindra Jain
Lyrics: Ravindra Jain

Kaun Disaa Men Le Ke Chalaa Re Batohiyaa Song Lyrics-Nadiya Ke Paar

कौन दिसा में लेके चला रे बटुहिया – (३)
ठहर ठहर, ये सुहानी सी डगर
ज़रा देखन दे, देखन दे
मन भरमाये नयना बाँधे ये डगरिया – (२)
कहीं गए जो ठहर, दिन जायेगा गुज़र
गाडी हाँकन दे, हाँकन दे, कौन दिसा…

पहली बार हम निकले हैं घर से, किसी अंजाने के संग हो
अंजाना से पहचान बढ़ेगी तो महक उठेगा तोरा अंग हो
महक से तू कहीं बहक न जाना – (२)
न करना मोहे तंग हो, तंग करने का तोसे नाता है गुज़रिया – (२)
हे, ठहर ठहर, ये सुहानी सी डगर
ज़रा देखन दे, देखन दे, कौन दिसा…

कितनी दूर अभी कितनी दूर है, ऐ चंदन तोरा गाँव हो
कितना अपना लगने लगे जब कोई बुलाये नाम हो
नाम न लेतो क्या कहके बुलायें – (२)
कैसे करायें काम हो, साथी मितवा या अनाड़ी कहो गोरिया – (२)
कहीं गये जो ठहर, दिन जायेगा गुज़र
गाड़ी हाँकन दे, हाँकन दे, कौन दिसा…

ऐ गुंजा, उस दिन तेरी सखियाँ, करती थीं क्या बात हो?
कहतीं थीं तोरे साथ चलन को तो, आगे हम तोरे साथ हो
साथ अधूरा तब तक जब तक – (२)
पूरे ना हो फ़ेरे साथ हो, अब ही तो हमारी है बाली रे उमरिया – (२)
ठहर ठहर, ये सुहानी सी डगर
ज़रा देखन दे, देखन दे, कौन दिसा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *