The song “Mubaarak Ho Sab Ko Samaa Ye Suhaanaa” from the movie Milan is a famous Song, sung by Mukesh. The song is composed by Laxmikant, Pyarelal with lyrics written by Anand Bakshi.
Movie: | Milan |
Singer(s): | Mukesh |
Musician(s): | Laxmikant, Pyarelal |
Lyrics: | Anand Bakshi |
Mubaarak Ho Sab Ko Samaa Ye Suhaanaa Song Lyrics-Milan
मुबारक हो सब को समा ये सुहाना
मैं खुश हूँ मेरे आँसुओं पे न जाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना – २
हज़ारों तरह के ये होते हैं आँसू
अगर दिल में ग़म हो तो रोते हैं आँसू
खुशी में भी आँखें भिगोते हैं आँसू
इन्हें जान सकता नहीं ये ज़माना
मैं खुश हूँ मेरे आँसुओं पे न जाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना – २
ये शहनाइयाँ दे रही हैं दुहाई
कोई चीज़ अपनी हुई है पराई
किसी से मिलन है किसी से जुदाई
नए रिश्तों ने तोड़ा नाता पुराना
मैं खुश हूँ मेरे आँसुओं पे न जाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना – २