The song “Tere Mere Milan Kii Ye Rainaa” from the movie Abhimaan is a famous Song, sung by Lata Mangeshkar. The song is composed by S D Burman with lyrics written by Majrooh Sultanpuri.

Movie: Abhimaan
Singer(s): Lata Mangeshkar
Musician(s): S D Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri

Tere Mere Milan Kii Ye Rainaa Song Lyrics-Abhimaan

कि:
तेरे मेरे मिलन की ये रैना -२
नया कोई गुल खिलायेगी -२
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना

ल: आऽ आऽ
( नन्हा सा गुल खिलेगा अँगना
सूनी बय्याँ सजेगी सजना ) – २
कि: जैसे खेले चंदा बादल में
खेलेगा वो तेरे आंचल में
ल: चंदनिया गुनगुनायेगी – २
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना
दो: देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना

कि: ( तुझे थामे कई हाथों से
मिलूंगा मदभरी रातों से ) – २
ल: जगा के अनसुनी सी धड़कन
बलमवा भर दूंगी तेरा मन
कि: नई अदा से सतायेगी – २
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना
दो: देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नया कोई गुल खिलायेगी -२
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *