The song “Terii Aankhon Kaa Andaaz Kahataa Hai” from the movie Haan Maine Bhi Pyaar Kiya is a famous Song, sung by Alka Yagnik. The song is composed by Nadeem, Shravan with lyrics written by Sameer.

Movie: Haan Maine Bhi Pyaar Kiya
Singer(s): Alka Yagnik
Musician(s): Nadeem, Shravan
Lyrics: Sameer

Terii Aankhon Kaa Andaaz Kahataa Hai Song Lyrics-Haan Maine Bhi Pyaar Kiya

तेरी आँखों का अंदाज़ कहता है
तू प्यार मुझ से ही करता है

तेरी बातों का अंदाज़ कहता है
क्या
तू यार मुझ पे ही मरती है
तेरी आँखों का …

तेरे पास मैं आऊँ तुझे प्यार सिखाऊँ
तुझ पे जान लुटाऊँ जान-ए-जाना
मेरा दिल धड़काया मुझे इश्क़ सिखाया
मुझे अपना बनाया तू दीवाना
वादा किया है कसम हम ने ली है
न हम होंगे मिल के जुदा

तेरी आँखों का अंदाज़ कहता है
तू प्यार मुझ से ही करती है
तेरी बातों का अंदाज़ कहता है
तू यार मुझ पे ही मरता है

नया सिलसिला है नई दोस्ती है
नया दिलरुबा है नई दिल्लगी है
खुले आसमानों के नीचे मिले हैं
मुहोब्बत में दो दिल जवां
तेरी साँसों का हर साज़ कहता है
तू प्यार मुझ से ही करता है
उफ़ बहकने का अंदाज़ कहता है
तू प्यार मुझ से ही करती है

ना मैं होश में हूँ ना तुझ को खबर है
हो मेरी चाहतों का ये तुझ पे असर है
चलो एक दूजे में ऐसे समाएँ
के देखे न हम को जहाँ
तेरे ख्वाबों का हर राज़ कहता है
तू प्यार मुझ से ही करता है
हाय लिपटने का अंदाज़ कहता है
तू यार मुझ पे ही मरती है
तेरी आँखों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *