The song “Ye Tum Bhii Na Socho (Natiizaa Hamaarii Muhabbat Kaa)” from the movie Khauff is a famous Song, sung by Kumar Sanu. The song is composed by Anu Malik with lyrics written by Rani Malik.
Movie: | Khauff |
Singer(s): | Kumar Sanu |
Musician(s): | Anu Malik |
Lyrics: | Rani Malik |
Ye Tum Bhii Na Socho (Natiizaa Hamaarii Muhabbat Kaa) Song Lyrics-Khauff
नतीज़ा हमारी मुहब्बत का क्या है
ये तुम भी न सोचो ये हम भी न सोचें
तेरे दिल में क्या है मेरे दिल में क्या है
ये तुम भी न सोचो …
चुप थे हम चुप थे तुम किसने क्या सुना
आँखों ने लाखों में एक तुझको चुना
इस दिल में जो भी हो कह दूं क्या कहो
सीने में धड़कन है सुन लूं क्या सुनो
किस्मत भी आई तो किस्मत से कह देंगे
हम तुम ना होंगे जुदा
हमारी लकीरों में क्या क्या लिखा है
ये तुम भी न सोचो …
साँसों में चिंगारी आँखों में नशा
गालों में बिजली है होंठों पर मज़ा
पूछूं क्या पूछो ना दिल है क्या खुला
दिल लेना दिल देना ये है क्या सज़ा
आँखों के हो जाओ साँसों में खो जाओ
दुनिया की परवाह है क्या
हमें क्या जो हमसे ज़माना खफ़ा है
ये तुम भी न सोचो …